Thursday, December 12, 2024
HomeराजनीतिSpotnow news: विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा: थ्री एक्ट की गुंडागर्दी...

Spotnow news: विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा: थ्री एक्ट की गुंडागर्दी खत्म करो

Spotnow news: भरतपुर से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली ने SC/ST एक्ट की धारा-3 को लेकर एक महत्वपूर्ण और विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस एक्ट के तहत सबसे अधिक झूठे मामले दर्ज होते हैं और राजीनामा के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की जाती है। कोली ने यह भी कहा कि इस एक्ट की गुंडागर्दी को समाप्त करना अत्यंत आवश्यक है। वे बुधवार को भरतपुर के खेड़ली मोड़ चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने के विशेष कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसमें एसपी मृदुल कच्छावा और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: मुस्लिम पार्षद ने महिला डॉक्टर को मारा थप्पड़

उधार दिए पैसे वापस मांगने पर केस हो जाता है:-

विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा कि- अगर किसी ने शादी या जरूरी काम के लिए पैसे उधार दिए और देनदार पैसे मांगता है, तो उस पर थ्री एक्ट लागू हो जाता है, जिससे देनदार को पैसे छोड़ने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि राजीनामा के लिए 2 से 5 लाख रुपए तक चुकाने पड़ते हैं। कोली ने स्पष्ट किया कि थ्री एक्ट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि इसमें कोई बदमाशी या गुंडागर्दी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से निवेदन किया कि थ्री एक्ट की गुंडागर्दी को खत्म किया जाना चाहिए।

विधायक बहादुर सिंह कोली ने एसपी मृदुल कच्छावा की तारीफ करते हुए कहा कि खेड़ली मोड़ चौकी अब थाना बन गई है, जिससे भरतपुर में अपराधों पर नियंत्रण मिला है। पहले जयपुर से आने वाले बदमाश अक्सर भाग जाते थे, लेकिन अब नए थाने से उनकी गतिविधियां कम होंगी।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: जोधपुर में गोलीकांड: पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!