Thursday, June 19, 2025
Homeक्राइमराजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल की पोती परीक्षा में नकल करते...

राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल की पोती परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई

राजस्थान सरकार में कानून मंत्री जोगाराम पटेल की पोती को जोधपुर स्थित एमबीएम यूनिवर्सिटी (मुगनीराम बांगुर मेमोरियल यूनिवर्सिटी) में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने का मामला सामने आया है।

यह घटना एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग विषय की परीक्षा के दौरान घटित हुई।

फ्लाइंग टीम की जांच में मिला संदेहास्पद नोट्स

गुरुवार को आयोजित एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग की परीक्षा के दौरान, यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त फ्लाइंग स्क्वाड निरीक्षण के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचा। टीम में शामिल डॉ. अंशु अग्रवाल और डॉ. मनीष कुमार ने जब छात्रा की जांच की, तो उसके कैलकुलेटर के कवर पर पेंसिल से लिखे कुछ नोट्स पाए गए। जांच के बाद टीम ने इसे नकल का मामला मानते हुए रिपोर्ट तैयार की और छात्रा को नई उत्तरपुस्तिका प्रदान की गई।

अधीक्षक ने नहीं मानी नकल की पुष्टि

इस मामले में परीक्षा केंद्र के अधीक्षक डॉ. श्रवणराम ने फ्लाइंग टीम की रिपोर्ट से असहमति जताई है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि “मेरे दृष्टिकोण से यह नकल का मामला नहीं बनता। कई बार छात्रों के कैलकुलेटर कवर पर इस तरह की लिखावट सामान्य रूप से मौजूद होती है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इस घटना को परीक्षा में अनुचित साधन के रूप में शामिल नहीं करने की अनुशंसा की है।

अब कमेटी तय करेगी फैसला

फ्लाइंग टीम की रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रबंधन को सौंप दी गई है, जबकि केंद्र अधीक्षक की अलग राय ने मामले को विवादास्पद बना दिया है। अब विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर यह तय करेगी कि यह नकल की श्रेणी में आता है या नहीं।

कोई पुलिस शिकायत नहीं

अब तक इस घटना को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग जैसे विषयों में कैलकुलेटर की अनुमति तो होती है, लेकिन उसके कवर पर कोई भी संदिग्ध जानकारी परीक्षा नियमों का उल्लंघन मानी जा सकती है।

इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा…

राजस्थान पुलिस उप – निरीक्षक भर्ती 2021 को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष व राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल पहले अपने पद के प्रभाव से खुद के बेटे को उच्च न्यायालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाते है, जन – विरोध के बाद बेटे को AAG पद से त्याग पत्र दिलवाते है और उसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड का सरकारी अधिवक्ता बनाते है।

आज मंत्री जोगाराम की पौत्री जोधपुर स्थित MBM इंजीनियरिंग कॉलेज (MBM यूनिवर्सिटी) में जब नकल करते पकड़ी जाती है और मंत्री जी लग जाते है मामला सेटलमेंट करवाने।

उन्होंने लिखा कि मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल से मांग है कि ऐसे मंत्री को S.I. भर्ती से संबंधित गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाया जाए क्योंकि जो मंत्री अपने पद के प्रभाव से नियम विरुद्ध कार्य करवाने में माहिर हैं तथा जिनके आचरण में ही भ्रष्टाचार झलकता है उनसे राजस्थान के युवाओं को न्याय की अपेक्षा नहीं है |

राजस्थान न्यूज: पूरे थाने पर FIR दर्ज, SP ने नहीं सुनी तो पीड़िता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाज़ा

राजस्थान न्यूज: 100 हत्याएं, शव मगरमच्छों को खिलाए, अब आश्रम में प्रवचन देता पकड़ा गया डॉक्टर

राजस्थान न्यूज: SDM पर पिस्टल तानने वाले BJP विधायक ने किया सरेंडर

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!