राजस्थान न्यूज: दौसा जिले में तीन महीने पहले एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अब यह साफ हो गया है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक साजिशन हत्या थी।
आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति निकला, जिसने पहले पत्नी को महाकुंभ ले जाने का झांसा दिया और फिर रास्ते में उसकी जान ले ली।
दरअसल, यह चौंकाने वाली वारदात 18 फरवरी की है। जयपुर के टोंक फाटक इलाके में रहने वाले महेश सैनी और उसकी पत्नी पारुल सैनी (उम्र 34) जो मूल रूप से अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली थीं, के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। महेश ने इसी तनाव से परेशान होकर पत्नी को खत्म करने की योजना बनाई।
महेश ने पारुल को बताया कि वे दोनों महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। उसने बाकायदा मथुरा से प्रयागराज तक की टिकट भी बुक की, ताकि पारुल को कोई शक न हो। 18 फरवरी को वह पारुल को लेकर कार से जयपुर से दौसा की ओर निकला। रास्ते में सिविल लाइन क्षेत्र के पास वह रुका और योजना के अनुसार पारुल को जहरीला चिप्स खिलाया। जहर का असर होते ही महेश ने पारुल की सांस रोककर उसकी जान ले ली।
हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए महेश ने कार को हाईवे से नीचे खाई में गिरा दिया। खुद को घायल दिखाने के लिए वह भी गाड़ी में ही पड़ा रहा और पुलिस के आने तक बेहोश होने का नाटक करता रहा।
पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने पारुल को मृत घोषित कर दिया। शुरू में यह मामला दुर्घटना लग रहा था, लेकिन पारुल के परिजनों ने अस्पताल में ही हत्या की आशंका जताई और शव लेने से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को कई संदिग्ध पहलू मिले। सोशल मीडिया की जांच में सामने आया कि महेश जहरीले पदार्थों के इस्तेमाल और हत्या को एक्सीडेंट जैसा दिखाने के तरीकों पर वीडियो देखता था।
लगातार साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने आखिरकार शनिवार को महेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पूरे अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब डिजिटल सबूतों के साथ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।
राजस्थान न्यूज: कैफे में रिसेप्शनिस्ट से मारपीट करने वाले कांस्टेबल का वीडियो वायरल, सस्पेंड
राजस्थान न्यूज: टाइल्स खरीदने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक ट्रैक्टर से भिड़ी, दो की मौत
राजस्थान न्यूज: 20 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत, आरोप- मरने के एक घंटे बाद किया रेफर
[…] […]