Breaking: आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि…
पाकिस्तान द्वारा हाल ही में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई लगातार आक्रामक सैन्य गतिविधियों के बीच भारत ने सटीक, प्रभावी और संयमित प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान ने भारत के वायुसेना ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। यूकैब ड्रोन, लॉन्ग रेंज वेपन, मिसाइल और लड़ाकू विमानों का प्रयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे और एयरबेस पर हमला किया गया।
श्रीनगर से लेकर गुजरात के नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिशें की गईं। भारतीय वायुसेना और वायु रक्षा प्रणालियों ने इन प्रयासों में से अधिकांश को सफलतापूर्वक विफल किया। फिर भी उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज और बठिंडा जैसे वायुसेना स्टेशनों पर कुछ उपकरण और सैन्यकर्मियों को नुकसान पहुंचा है।
वहीं, पाकिस्तान ने सुबह 1:40 बजे हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल कर पंजाब के एयरबेस स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की।
पाकिस्तान की आक्रामकता केवल सैन्य ठिकानों तक सीमित नहीं रही। श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर स्थित चिकित्सा केंद्रों और स्कूलों को भी निशाना बनाया गया।
इसके अलावा, राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार टापा की मृत्यु हो गई।
भारत की जवाबी कार्रवाई–
भारतीय वायुसेना ने केवल सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमले किए। इन लक्ष्यों में पाकिस्तान के तकनीकी ढांचे, कमांड एवं कंट्रोल सेंटर, रडार साइट्स और हथियारों के भंडारण क्षेत्र शामिल थे।
जिन पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया उनमें रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, सुकूर और चुनिया प्रमुख रहे।
इसके अलावा पासूर की रडार साइट और सियालकोट एविएशन बेस को भी एयर लॉन्च प्रिसीजन हथियारों से निशाना बनाया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
पाकिस्तान की हरकतें…
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अकर सेक्टरों में ड्रोन और भारी कैलिबर की तोपों से हमला किया।
कई नागरिक संरचनाएं क्षतिग्रस्त हुईं और जान-माल का नुकसान हुआ। जवाब में भारतीय सेना ने अनुपातिक और प्रभावी प्रतिकार किया, जिससे पाकिस्तान को काफी क्षति हुई है।
रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम मोर्चों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की है, जो उनके नापाक इरादों की ओर इशारा करता है।
Breaking: अपने नागरिकों को ढाल बनाकर पाकिस्तान कर रहा भारत के स्कूलों पर हमला, दो बच्चों की मौत
Breaking: पाकिस्तान ने भेजे 500 तुर्किये ड्रोन, सैन्य ठिकानों पर रख रहे थे निगरानी