Breaking: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे युद्धविराम लागू हुआ, लेकिन महज तीन घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करते हुए रात 8 बजे से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों जैसे अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में भारी फायरिंग शुरू कर दी।
विदेश सचिव..
विक्रम मिसरी ने कहा कि “सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।”
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा क्षेत्र में स्थित सैन्य ठिकाने पर आतंकियों ने अचानक हमला बोल दिया। जम्मू के नजदीक मौजूद इस आर्मी कैम्प में 166 फील्ड रेजिमेंट तैनात है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले में कितने आतंकी शामिल थे और इससे कितना नुकसान हुआ है। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
राजौरी में तोपों और मोर्टार से हमला किया गया, जबकि उधमपुर में ड्रोन के जरिए निशाना बनाया गया। इन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में एहतियातन ब्लैकआउट कर दिया गया है।

22 अप्रैल से 10 मई तक जारी इस हमले में अब तक 4 सैनिक शहीद हो चुके हैं, 60 से अधिक जवान घायल हुए हैं, जबकि 17 आम नागरिकों की जान गई है और 60 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।
राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त डॉ. राज कुमार थापा भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। ऐसे में यह भी देखना होगा कि अमेरिका की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।
खासकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की, जिन्होंने पहले दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर युद्धविराम करवाया था और सबसे पहले ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। अब सवाल यह है कि क्या ट्रंप की ओर से पाकिस्तान पर कोई सख्त कार्रवाई की जाएगी
Breaking: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम लागू, अमेरिका की मदद से बनी सहमति
Breaking: राजस्थान में मेडिकल परीक्षाएं रद्द, जोधपुर में एयर स्ट्राइक चेतावनी, नागौर में स्कूल बंद
Breaking: पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर किया हमला, जवाब में भारत ने फाइटर जेट भेजे