Breaking news: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सटीक हमले की जानकारी रक्षा मंत्रालय द्वारा बुधवार रात 1:44 बजे प्रेस रिलीज़ के माध्यम से साझा की गई।
इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जो 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि थोड़ी देर पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए हैं। यह वे ठिकाने थे जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं।
इस ऑपरेशन में कुल नौ (9) ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
भारत की यह कार्रवाई संयमित, सीमित और गैर-उत्तेजक रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और हमले के तरीके में काफी संयम और सावधानी बरती है।

यह कदम हाल ही में पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी और आज उसी संकल्प को निभाया गया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आज बाद में एक विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
एयर स्ट्राइक की वायरल वीडियो…
हमले पर पाकिस्तानी मीडिया…
आईएसपीआर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि मध्य रात्रि के बाद कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में भारत द्वारा किए गए “कायरतापूर्ण” मिसाइल हमलों में तीन पाकिस्तानी मारे गए और 12 घायल हो गए। हमलों के जवाब में दो भारतीय विमानों को मार गिराया गया है।
पहलगाम हमला: पीएम मोदी बोले- मिट्टी में मिला देंगे, CM शर्मा ने पोंछे मां के आंसू
पहलगाम हमला: आतंकियों की तस्वीर वायरल, 27 लोगों की मौत, PM मोदी भारत लौटे
पहलगाम हमला: कश्मीर की बर्फीली वादियों और हसीन नजारों में छिपा था खौफनाक मौत का मंजर