Saturday, June 21, 2025
HomeदेशIndia news: प्रधानमंत्री मोदी- खून और पानी साथ नहीं बह सकते

India news: प्रधानमंत्री मोदी- खून और पानी साथ नहीं बह सकते

पीएम- फिलहाल सिर्फ कार्रवाई स्थगित, पाकिस्तान का रवैया देखेंगे

India news: प्रधानमंत्री मोदी ने सीज़फायर के बाद आज सोमवार रात 8:00 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार भी एक साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा…

उन्होंने बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, हमने उनके ठिकाने उजाड़ दिए। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा और हताशा में घिर गया था। वह बौखला गया और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस कर डाला।

आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। उसने स्कूल, गुरुद्वारे, कॉलेज और सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। हमारे सैनिक ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, लेकिन दुनिया ने देखा कि भारत के सामने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया।

पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार करने की थी, लेकिन भारत ने उसके सीने पर वार कर दिया। उसे अपनी वायुसेना एयरबेस पर घमंड था, भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने उसे काफी नुकसान पहुँचाया। पहले तीन दिनों में ही भारत ने पाकिस्तान को उस हद तक तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा तक नहीं था।

भारत की कार्रवाई को देखकर पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा।

वह दुनिया के देशों से तनाव कम करने की गुहार लगाने लगा। और जब वह बुरी तरह पिट चुका था, तब 10 मई की सुबह उसने डीजीएमओ से संपर्क किया। तब तक भारत आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुका था।

पाकिस्तान ने गुहार लगाई कि उसकी तरफ से अब कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं किया जाएगा।

भारत ने भी इस पर विचार किया।

फिलहाल, पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के कदमों को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह आगे क्या रवैया अपनाता है।

भारत की सेनाएं पूरी तरह अलर्ट हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति है।

ऑपरेशन सिंदूर ने एक नया पैमाना तय कर दिया है।

अब भारत किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि का जवाब अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर देगा और वहीं जाकर कठोर कार्रवाई करेगा जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं।

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब भारत नहीं सहेगा। भारत न्यूक्लियर की आड़ में पनप रहे आतंकियों पर निर्णायक और सख्त कार्रवाई करेगा।

आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आका- इन दोनों को अब हम अलग-अलग नहीं देखेंगे।

पाकिस्तान का घिनौना चेहरा तब सबने देखा, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने उसके सैन्य अधिकारी उमड़ पड़े। हम भारत और यहां के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर बार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

राजस्थान न्यूज: सीमावर्ती जिलों में बाजार खुले, स्कूल-कॉलेज और एयरपोर्ट बंद, आज पाकिस्तान से बातचीत

Breaking: एयरफोर्स बोली- ऑपरेशन जारी… राज्य में सीमावर्ती जिलों में खुले बाजार

जैसलमेर में बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाने वाली महिला और उसका साथी दिल्ली से गिरफ्तार

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!