India news: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बॉलीवुड की तरफ से इंडियन आर्मी के समर्थन में एक भी पोस्ट न आने से नाराज़ एक युवती ने बॉलीवुड के एक्टर्स को खरी-खोटी सुना दी। हालांकि, वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा आपत्तिजनक थी।
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा। कुछ लोगों ने इस वीडियो का समर्थन किया तो कुछ ने युवती की असभ्य भाषा पर सवाल उठाए।
लेकिन हद तब हो गई जब एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा युवती को जान से मारने की धमकियां दी गईं, उसके रेप की धमकी दी गई और उसके फोटो को सार्वजनिक रूप से सड़क पर पैरों तले रौंदकर उसका अपमान किया गया।
बता दें कि युवती का नाम शर्मिष्ठा पनौली है। वह 19 साल की है, और पुणे (महाराष्ट्र) की रहने वाली है। 14 मई को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
पाकिस्तान द्वारा आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए एयर स्ट्राइक की गई और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
वायरल वीडियो में शर्मिष्ठा ने बॉलीवुड के उन सितारों को निशाना बनाया जिन्होंने इस ऑपरेशन और इंडियन आर्मी के समर्थन में न तो कुछ बोला और न ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कोई पोस्ट साझा की।
उनका कहना था कि जब इन सितारों को आर्मी पर फिल्म बनानी होती है तब तो ये सामने आ जाते हैं, लेकिन असल में सपोर्ट के समय ये चुप रहते हैं। हालांकि, वीडियो में उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक समुदाय विशेष को टारगेट किया और उनकी भावनाओं को आहत किया। इसके बाद कोलकाता के एक थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद युवती और उनके परिजनों को नोटिस भेजा गया। जवाब न मिलने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया।
इसके बाद कोलकाता पुलिस ने 30 मई की रात को शर्मिष्ठा को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि जान से मारने और रेप की धमकियों के बाद शर्मिष्ठा ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उनका कहना था कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सावधानी बरतेंगी।
वहीं, उनकी गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर कोलकाता पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि एक युवती को रात में कैसे गिरफ्तार किया गया।


राजस्थान न्यूज: प्रेम विवाह करने वाले दंपती ने परिजनों से जान का खतरा जताया, SP से सुरक्षा की मांग
राजस्थान न्यूज: सोती हुई मां के गहनों पर डाला हाथ, बेटे ने पीछा कर चोर के बांधे हाथ-पैर
राजस्थान न्यूज: नरेश मीणा को हाईकोर्ट से जमानत, फिर भी रहेंगे जेल में