अलवर न्यूज: बहरोड़ क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक विवाहिता ने मानसिक तनाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। महिला ने सुसाइड नोट में अपने हालात को बयां किया है वहीं परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं
यह मामला बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के मोमनपुर गांव का है। यहां सत्यवती उर्फ संगीता पत्नी अतर सिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार, सत्यवती ने यह कदम उस समय उठाया जब वह घर पर अकेली थी। घटना के वक्त उनकी दोनों बेटियां कशिश और अंतिमा स्कूल गई हुई थीं।
सत्यवती की शादी साल 2012 में हुई थी और वह बीते कुछ समय से बीमारी और घरेलू जिम्मेदारियों के चलते मानसिक रूप से काफी तनाव में थीं। आत्महत्या से पूर्व उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें अपने हालात और मानसिक स्थिति का जिक्र किया गया है।
घटना की सूचना पर मृतका के भाई हवा सिंह ने बहरोड़ सदर थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई। पीहर पक्ष का आरोप है कि सत्यवती को लंबे समय से ससुराल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था
जिससे वह टूट चुकी थी। परिवार के दोनों पक्षों में काफी देर तक बातचीत चली, जिसके बाद दोपहर आपसी सहमति बनी और मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नागौर: BSF से रिटायर्ड फौजी ने साले को मारी गोली, फिर खुद भी की आत्महत्या