खाटूश्यामजी मंदिर में 2 जुलाई को विशेष सेवा-पूजा और तिलक समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कारण मंदिर के पट 19 घंटे तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी कर भक्तों से सहयोग की अपील की है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि 1 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 2 जुलाई की शाम 5 बजे तक मंदिर में आम श्रद्धालुओं के दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान मंदिर में केवल विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।
कमेटी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष पूजा अवधि में खाटूश्यामजी न आएं और दर्शन के लिए 2 जुलाई शाम 5 बजे के बाद ही मंदिर की यात्रा करें। साथ ही, मंदिर परिसर की व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए भक्तों से संयम व सहयोग की अपेक्षा की गई है।
खाटूश्यामजी मंदिर देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। ऐसे में विशेष आयोजनों के समय दर्शन व्यवस्था में बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के लिए किया जाता है।
राजस्थान न्यूज: खाटूश्यामजी से अगवा हुआ बच्चा मथुरा में मिला
राजस्थान न्यूज: खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का एक्सिडेंट, 3 की मौत; एक गंभीर
राजस्थान न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे 3 श्रद्धालुओं की एक्सीडेंट में मौत, 6 घायल