खाटूश्यामजी क्षेत्र में नाबालिग बालिका के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने तेज गति से कार्रवाई करते हुए महज दो दिनों के भीतर न केवल पीड़िता को सकुशल ढूंढ़ निकाला बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई संवेदनशीलता और सतर्कता का परिचायक रही।
दरअसल, 20 जून को एक व्यक्ति ने खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस को शिकायत सौंपी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री जो 19 जून की शाम बाजार में सामान लेने के लिए निकली थी, वापस नहीं लौटी। परिजन उसकी काफी तलाश कर चुके थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
लड़की जाते समय हरे रंग का पायजामा और मेहरून रंग की टी-शर्ट पहने हुए थी। परिजनों को आशंका थी कि किसी ने बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है।
पुलिस जांच – शिकायत मिलते ही थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू की। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाधिकारी ने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर लगातार निगरानी और प्रयास किए। पुलिस की सतत कार्रवाई के परिणामस्वरूप 23 जून को नाबालिग को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया। लड़की के बयान न्यायालय में दर्ज कराए गए।

आरोपी की गिरफ्तारी – घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने 26 जून को आरोपी मोहनलाल (उम्र 45 वर्ष), निवासी खाटूश्यामजी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने नाबालिग का अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था। फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
सीकर न्यूज: गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में दो आरोपियों को सुनाई 20 साल के कठोर कारावास की सजा
सिरोही: जंगल में लकड़ियां बीनने गई नाबालिग से मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास
पाली: 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म करने वाले ढोंगी बाबा के परिजनों ने पैर तोड़े