डीग के मेला मैदान में हो रहे कथित अतिक्रमण को लेकर महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय के सामने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के नेतृत्वकर्ता नरेश फौजदार के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की।
नरेश फौजदार ने बताया कि बीते गुरुवार को नगर परिषद कमिश्नर कुलदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें मेला मैदान में हो रहे निर्माण और अतिक्रमण पर आपत्ति जताई गई थी। कमिश्नर ने तीन दिन के भीतर समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन तय समय सीमा बीतने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
धरने में शामिल लोगों ने बताया कि मेला मैदान न केवल लोहागढ़ की सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यहां कई लोग ईंट और अन्य सामग्री बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं। यदि यहां चौपाटी बना दी गई तो ये परिवार बेघर हो जाएंगे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक समाधान नहीं होता, तब तक धरना जारी रहेगा। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।
धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मेला मैदान को अतिक्रमण मुक्त रखने की मांग दोहराई।
राजस्थान न्यूज: रणथंभौर किले में बाघ का हमला, चौकीदार की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों का धरना
राजस्थान न्यूज़: गंगनहर में पूरा पानी नहीं मिलने से नाराज़ किसान, आंदोलन हुआ तेज