राजस्थान न्यूज: चूरू जिले का एक और बेटा मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गया। सरदारशहर के लूणासर गांव निवासी जवान भंवरलाल सारण (37) रविवार रात जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। यह खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, हर आंख नम हो गई और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
भंवरलाल सारण भारतीय सेना में 2015 में शामिल हुए थे और वर्तमान में गुलमर्ग में तैनात थे। रविवार देर रात ड्यूटी निभाते समय वे शहीद हो गए। उनके साथी सैनिक पुष्पेंद्र मील ने सोमवार सुबह फोन पर यह सूचना भंवरलाल की पत्नी तारामणी को दी।
शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक श्रीनगर में रखा गया, जिसे मंगलवार को दिल्ली लाया जाएगा और फिर वहां से गांव लूणासर लाया जाएगा। गांव में अंतिम दर्शन के बाद उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
कुछ महीने पहले गांव आए भंवरलाल ने अपनी चार साल की बेटी रितिका से कहा था, “पढ़ाई करना, आर्मी में बड़ा अफसर बनना है।” आज वह शब्द गांववालों की स्मृति में गूंज रहे हैं।
उनकी शादी 1 मई 2014 को तारामणी भादू से हुई थी। परिवार में पत्नी और बेटी के अलावा एक छोटा भाई मुकेश सारण भी है, जो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है|
राजस्थान न्यूज: DSP ने महिला कांस्टेबल पर उठाया हाथ, VIDEO
राजस्थान न्यूज: माही डैम में डूबने से मां-बेटी और भतीजे की दर्दनाक मौत
राजस्थान न्यूज: अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और निगम टीम को जान बचाकर भागना पड़ा, VIDEO
[…] […]