राजस्थान न्यूज: सीकर जिले के जाजोद थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जाजोद थाना क्षेत्र की एक महिला ने 9 मई को शिकायत दी थी कि उनकी बेटी रात को भोजन करने के बाद घर पर सो गई थी, लेकिन देर रात वह अचानक लापता हो गई। परिजनों ने अपनी तरफ से काफी तलाश
की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पीड़िता की मां ने आशंका जताई कि रींगस का एक युवक उसकी बेटी को अपने साथ भगा ले गया
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टेक्नोलॉजी और मुखबिरों की मदद से यह जानकारी सामने आई कि आरोपी दलवीर नाबालिग को लेकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेनूकूट चला गया है। इसके बाद एक टीम को वहां रवाना किया गया। पुलिस ने रेनूकूट पहुंचकर पहले नाबालिग को दस्तयाब किया और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
राजस्थान न्यूज: डंपर की चपेट में आने से सब्जी व्यापारी की मौत, ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन
राजस्थान न्यूज: फेरों से पहले दूल्हे ने रखी फॉर्च्यूनर की शर्त, नहीं मानी तो बारात लेकर लौटा
राजस्थान न्यूज: गहलोत से आवास पर मिले पायलट, बदलते सियासी समीकरणों के संकेत