Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ हुई, लेकिन महज दो मिनट बाद 1:40 बजे वह भीषण हादसे का शिकार हो गई।
विमान एयरपोर्ट की दीवार से टकराते हुए एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास एक बिल्डिंग पर जा गिरा, जिससे तेज धमाका हुआ और आग लग गई। यह बिल्डिंग अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टर्स का हॉस्टल थी, जहां हादसे के वक्त 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे। सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इसी बिल्डिंग से सटे ब्लॉक में रेजिडेंट डॉक्टर्स रहते थे, जिनमें से 15 डॉक्टरों के घायल होने की सूचना है।
हादसे से कुछ ही क्षण पहले विमान के पायलट सुमित सुब्बरवाल ने कंट्रोल टावर को अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी सिग्नल “Mayday” भेजा था। यह कॉल उस समय दी जाती है जब विमान गंभीर संकट में होता है और तत्काल सहायता की जरूरत होती है। “Mayday” शब्द फ्रेंच के “m’aidez” से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है “मदद कीजिए।” इसे तीन बार लगातार दोहराया जाता है – “Mayday, Mayday, Mayday” – ताकि खतरे की गंभीरता स्पष्ट हो सके। बावजूद इसके, विमान को नहीं बचाया जा सका।
प्लेन में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। हादसे में उनका निधन हो गया है। इसके अलावा 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक भी इस विमान में यात्रा कर रहे थे। घटनास्थल से अब तक 100 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया और राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। यह भयावह हादसा शहर के मेघानी इलाके में हुआ और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक संदेश…
अहमदाबाद की त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल तोड़ने वाला है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। प्रभावितों की मदद के लिए काम कर रहे मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं।
राजस्थान न्यूज: जंगल में कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, फिर थाने पहुंचा पति
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा
राजस्थान न्यूज: 3 बच्चों की मां ने खाया ज़हर, पति से था विवाद
[…] […]