अजमेर में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी नशे और महंगे शौकों की लत के कारण वारदातों को अंजाम देते थे।
थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में भूडोल निवासी विजय सिंह (18) और विक्रम सिंह (20) शामिल हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी 14 अप्रैल 2025 को दर्ज एक मामले की जांच के दौरान की गई, जिसमें जिला कोटपूतली निवासी अंकित सिंह ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दी थी।
अंकित सिंह ने बताया कि वह एक रेस्टोरेंट पर काम कर रहा था, तभी अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की। इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वह बाइक बरामद की, जिसे चोरी कर मॉडिफाई किया गया था और आरोपी खुद उसका इस्तेमाल कर रहे थे।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक नशा करने के आदी हैं और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए दुपहिया वाहनों की रैकी कर उन्हें चुराते हैं। चोरी के बाद वे नंबर प्लेट हटा कर गाड़ी में बदलाव करते हैं ताकि पहचान न हो सके।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि क्या वे अन्य चोरियों में भी शामिल रहे हैं। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल किशोर कुमार और कॉन्स्टेबल मोहन का विशेष योगदान रहा।पुलिस ने बताया कि बाइक चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज़: नदबई चोरी कांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: घर में युवक सोया रहा, चोर चोरी कर फरार
राजस्थान न्यूज: बाइक चोरों का आतंक, 15 दिनों में 40 से ज्यादा गाड़ियां चोरी