भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना पुलिस को 11 साल पुराने लूट के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस केस में फरार चल रहे इनामी आरोपी को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जमशेद पुत्र अली शेर मुसलमान निवासी हरियाणा के रूप में हुई है, जो वर्ष 2014 से पुलिस को चकमा देता आ रहा था।
लूट के बाद से था फरार-
मांडलगढ़ थाना प्रभारी शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2014 में थाना क्षेत्र में लूट की एक गंभीर वारदात हुई थी, जिसमें आरोपी जमशेद का नाम सामने आया था। वारदात के बाद से ही वह फरार था। कई बार प्रयास के बावजूद वह पुलिस की पकड़ से बाहर रहा, जिसके चलते उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
इंटरनल सोर्स और मुखबिर की मदद से गिरफ्तारी-
पुलिस टीम ने इंटरनल नेटवर्क और मुखबिरों की मदद से जमशेद के पलवल, हरियाणा में छिपे होने की सूचना पाई। इस पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तारी में ये रहे शामिल-
आरोपी को पकड़ने गई टीम में मांडलगढ़ थाना प्रभारी शंकर सिंह, एएसआई राम सिंह, कॉन्स्टेबल हकीम और कुलदीप शामिल थे। पूरी टीम ने सतर्कता और रणनीतिक सूझबूझ से ऑपरेशन को सफल बनाया।
आगे की कार्रवाई-
पुलिस ने आरोपी को भीलवाड़ा लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस गिरफ्तारी से लूट के मामले में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए