राजस्थान के जोधपुर ज़िले के फलोदी क्षेत्र से हृदय विदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बापिणी उपखंड के मतोड़ा इलाके में रविवार शाम एक टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी यात्री जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे। ये सभी रविवार को बीकानेर जिले के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम दर्शन करने गए थे। दर्शन कर वापस लौटते समय भारतमाला हाईवे पर मतोड़ा थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रास्ते में सड़क किनारे बने छोटे ढाबों के पास एक ट्रेलर खड़ा था। उसी दौरान तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने आगे चल रहे एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन साइड में खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और कई लोग अंदर ही फंस गए।
बचाव और कार्रवाई
मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गाड़ी के भीतर फंसे शवों और घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सभी 18 मृतकों के शवों को ओसियां के राजकीय अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
इलाके में मातम का माहौल
एक ही इलाके के 18 लोगों की मौत की खबर से सूरसागर और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा – फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।



