जयपुर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली 23 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर पर पढ़ाई के बहाने बुलाकर गलत हरकत करने और धमकाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता द्वारा चित्रकूट नगर थाना पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, घटना 16 जुलाई की शाम की है। छात्रा अपने पाठ्यक्रम से जुड़ी शंका लेकर प्रोफेसर से मिलने गई थी। बातचीत के दौरान जब प्रोफेसर को मौका मिला तो उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे डराया-धमकाया।
पीड़िता ने साहस जुटाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद चित्रकूट थाने में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी (SHO) अंतिम शर्मा कर रही हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कॉलेज प्रशासन की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि मामला शैक्षणिक परिसर में ही घटित हुआ है।
यह मामला छात्राओं की सुरक्षा और कॉलेज परिसरों में कार्यरत स्टाफ की जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी