सुमित्रा सियाग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी दो लोगों की टीम बनाकर भाग ले सकते हैं। प्रारंभिक स्तर पर क्वालीफाई करने पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 5 लाख रुपए तक हो सकती है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहने पर 10 लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में मिलेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़े—Spotnow News: माइंस में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 14.5 लाख की धोखाधड़ी
यह प्रतियोगिता स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए है, जिनकी उम्र 25 वर्ष से कम हो। यह ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी, और विद्यार्थियों को इसके बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने के साथ-साथ ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया। सुमित्रा सियाग ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपनी मानसिक योग्यता और प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है।
बांगड़ महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल सीमा तिवारी ने भी छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।