Spotnow News: जयपुर. श्री मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर पर चल रहे नौ दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का रविवार को समापन होगा। उत्सव के समापन पर मोती डूंगरी श्रीगणेशजी शाही लवाज के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शोभायात्रा दोपहर 3 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शुरू होकर गढ़ गणेश मंदिर तक जाएगी। यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गुजरेगी, यात्रा गढ़ गणेश मंदिर पहुंचकर श्रीगणेशजी का विसर्जन करेगी।
मोती डूंगरी श्रीगणेश मंदिर शोभायात्रा समिति के संयोजक प्रताप भानु सिंह शेखावत ने बताया कि यह 37वीं शोभायात्रा है। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण गणेशजी का रथ होगा, जिसे तीन महीने की मेहनत से तैयार किया गया है। शाम 5 बजे मंदिर के बाहर मुख्य रथ पर श्रीगणेशजी की आरती होगी। महाआरती मंदिर के महंत के सान्निध्य में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और संघ के क्षेत्र संघ चालक रमेश अग्रवाल करेंगे।
यह भी पढ़े —Spotnow News: आरबीआई के 90 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होगा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम
शोभायात्रा में शामिल होंगी 38 झांकियाँ
शोभायात्रा में 38 प्रमुख झांकियां शामिल होंगी। इसमें मंदिर श्री मोती डूंगरी गणेश जी की भी झांकी होगी। छोटी बड़ी मिलाकर कुल 90 झांकी होगी। इसके साथ अन्य समाज और संस्थाओं की 9 झांकियां भी शामिल होगी। 8 व्यायामशालाओं के युवा करतब दिखाएंगे। झांकी में सबसे आगे लाल बाग के राजा ढ़ोल ताशों की टोली चलेगी। सबसे पीछे श्रीगणेशजी का रथ चलेगा। जिसपर मोती डूंगरी गणेशजी की सोने वाली चित्र विराजमान रहेगी। शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़ों के साथ शहर के प्रमुख बैंड अपनी प्रस्तुति देते चलेंगे।