Sunday, January 26, 2025
HomeदेशSpotnow news: हिंदू एकता के लिए भैय्याजी जोशी की अपील

Spotnow news: हिंदू एकता के लिए भैय्याजी जोशी की अपील

Spotnow news: जातिगत जनगणना पर चल रही चर्चाओं के बीच आरएसएस नेता भैय्याजी जोशी ने जातिगत व्यवस्था के खिलाफ महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं। जयपुर में विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर किसी को छोटा या बड़ा मानना एक गंभीर अपराध है। इस संदर्भ में उन्होंने यह भी पूछा कि किसने लोगों को ऊंचा-नीचा मानने का अधिकार दिया है। जाति जनगणना लोगों के कल्याण के लिए होनी चाहिए न कि राजनीतिक फायदे के लिए।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान पेपर लीक मामले में हरियाणा की गैंग से जुड़े तार

भैय्याजी जोशी ने चेतावनी दी कि जब गलत भावनाएं व्यापक रूप में फैलती हैं, तो उनका प्रभाव और भी बड़ा हो जाता है। उन्होंने भारत में जातिगत विभाजन की खाई को मिटाने के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि समाज में समानता और एकता का वातावरण बन सके।

हिंदू एकता की आवश्यकता: जाति के भेद को मिटाने की अपील:-

भैय्याजी जोशी ने हिंदू एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जातियां जन्म के आधार पर बनती हैं, जबकि नाम, भाषा, भगवान और धार्मिक ग्रंथ हमें जन्म से मिलते हैं। उन्होंने यह प्रश्न उठाया कि क्या हम महापुरुषों के वंशज सिर्फ एक जाति के कारण हैं। जोशी ने कहा कि हरिद्वार, ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ किसी विशेष जाति से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी हिंदू इन सांस्कृतिक धरोहरों को साझा करते हैं। राज्य की सीमाएं हमें नहीं बांट सकतीं, इसलिए जन्म पर आधारित भेदभाव को खत्म करना चाहिए ताकि हम एकजुट होकर आगे बढ़ सकें।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: BSF में 15,000 से अधिक कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती: जानें सभी डिटेल्स!

लोकल के लिए वोकल योजना पर उठाई चिंता:-

भैय्याजी जोशी ने प्रधानमंत्री की लोकल के लिए वोकल योजना पर चिंता जताते हुए कहा कि हम बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ग्राहक बनते जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत केवल एक बाजार रहेगा या अपनी पहचान बनाएगा। जोशी ने नागरिकों से अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने की अपील की, यह बताते हुए कि अन्य देशों में लोग स्वच्छता का ध्यान रखते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के वचन का जिक्र करते हुए कहा कि जब हर व्यक्ति गंदगी नहीं करने का संकल्प लेगा, तो देश जल्दी साफ हो जाएगा। अंत में, उन्होंने मतदान के अधिकार पर जोर दिया और पूछा कि पढ़े-लिखे लोगों के बावजूद मतदान का प्रतिशत क्यों इतना कम है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CM भजनलाल शर्मा का एससी-एसटी और महिलाओं पर बड़ा बयान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!