Sunday, December 22, 2024
HomeदेशSpotnow news: शेयर बाजार में गिरावट: मामा अर्थ की पेरेंट कंपनी का...

Spotnow news: शेयर बाजार में गिरावट: मामा अर्थ की पेरेंट कंपनी का शेयर 20% गिरा, विदेशी बाजार में अस्थिरता

Spotnow news: भारतीय शेयर बाजार में 18 नवंबर (सोमवार) को हलचल बनी रही और बेंचमार्क इंडेक्स हरे और लाल निशान के बीच झूलते नजर आए। बाजार लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए।

इस दौरान निफ्टी 78 अंक गिरकर 23,453 पर जबकि सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,339 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में 184 अंक की तेजी देखने को मिली और यह 50,363 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला: SI भर्ती-2021 में पोस्टिंग पर रोक, पासिंग आउट परेड रद्द

दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा लेकिन अंत में यह सुस्त होकर बंद हुए। मेटल और ऑटो सेक्टर में अच्छी तेजी रही वहीं FMCG इंडेक्स में भी मजबूती दिखाई दी। निफ्टी पर Hindalco, Hero MotoCorp, Tata Steel, Nestle, और HUL के शेयरों में तेजी रही, जबकि आईटी शेयरों में गिरावट देखी गई। TCS, Dr Reddy, Infosys, BPCL और Cipla जैसे बड़े आईटी स्टॉक्स निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: रेलवे में ग्रुप C और D भर्ती: 15 नवंबर से आवेदन

विदेशी बाजारों में गिरावट

आज एशियाई शेयर बाजारों में विविधता देखने को मिली। जापान के प्रमुख सूचकांक निक्केई में 1.09% की गिरावट आई, वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.16% चढ़ा। चीन का शंघाई कम्पोजिट भी 0.21% नीचे रहा।

इसी दौरान, NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO 19 नवंबर से शुरू होगा, और निवेशक 22 नवंबर तक इस पब्लिक इश्यू में भाग ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अशनीर ग्रोवर पर सलमान का वार, बोले- तुम दोगलापन नहीं करते

15 नवंबर को अमेरिकी बाजारों में भी मंदी का रुख रहा। डाओ जोंस 0.70% गिरकर 43,444 अंक पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 1.32% की गिरावट आई। और यह 5,870 अंक पर समाप्त हुआ। नैस्डैक में भी 2.24% की कमी रही जो इसे 18,680 अंक पर ले आया।

बिकवाली से दबाव, लेकिन CLSA का भारत पर सकारात्मक रुख

घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले डेढ़ महीने से लगातार गिरावट का सामना कर रहे बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 9-10% नीचे आ चुके हैं। खासकर निफ्टी पिछले हफ्ते अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया था।

हालांकि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारत के बाजार पर ओवरवेट की रेटिंग दी है, जिससे निवेशकों में थोड़ी उम्मीद की किरण जागी है। ब्रोकरेज ने अमेरिका में ट्रंप की जीत के बाद, चीन की तुलना में भारत को ज्यादा आकर्षक बाजार बताया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विधायक की मौजूदगी में दुल्हे के दोस्त ने 9 लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, दुल्हन के भाई की मौत

मामा अर्थ के पेरेंट कंपनी शेयर में 20% की भारी गिरावट

आज मामा अर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 20% गिरकर 297 रुपये के निचले सर्किट पर पहुंचे। यह गिरावट कंपनी के तिमाही परिणामों के बाद आई, जिनके अनुसार जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान होनासा कंज्यूमर को 19 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बेटे और बहू ने मिलकर मां को लाठी डंडों से पीटा, छाती पर पैर रखकर वीडियो बनाई

ब्रोकरेज ने घटाया टार्गेट प्राइस

हाल ही में इस स्टॉक पर बाय रेटिंग दी गई थी। लेकिन अब इसे डाउनग्रेड करके सेल रेटिंग दे दी गई है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इस स्टॉक के टार्गेट प्राइस में 50% की भारी कटौती करते हुए इसे 300 रुपये कर दिया है। फर्म का कहना है कि यह कदम मामा अर्थ के ऑफलाइन और ऑनलाइन सेगमेंट में अपेक्षाकृत धीमी रिकवरी और सामने आ रही चुनौतियों के कारण उठाया गया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर मामला दर्ज, सीआईडी-सीबी करेगी जांच

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए प्रदान की जा रही है और इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा होता है। और निवेशकों को अपनी रिस्क प्रोफाइल, वित्तीय स्थिति और निवेश उद्देश्यों के अनुसार निर्णय लेना चाहिए।

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!