राजस्थान न्यूज़: व्यापारी की दुकान में गोलीबारी का मामला सामने आया है।
जिसमें झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित प्रसिद्ध पेड़ेवाले की दुकान पर सोमवार शाम फायरिंग की घटना ने इलाके में दहशत पैदा कर दी।
एक करोड़ की फिरौती मांगी
दो बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर गोलियां चलाईं और एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग करते हुए धमकी का नोट छोड़ा। धमकी के पत्र में प्रिंस डीडवाना का नाम भी लिखा था। जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि डीडवाना के किसी अपराधी का हाथ इस वारदात में हो सकता है।
राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में 45,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
तीन राउंड फायरिंग
घटना के वक्त दुकान में व्यापारी सुभाष राव के परिवार के सदस्य और कर्मचारी मौजूद थे। बाइक सवार बदमाशों ने पहले दुकान में एक धमकी भरी पर्ची फेंकी। जिसमें लिखा था कि एक करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया तो अगली गोली सीधे दुकानदार पर चलेगी। इसके बाद बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। जिससे दुकान के काउंटर और इलेक्ट्रॉनिक तराजू को नुकसान हुआ। लेकिन किसी को चोट नहीं आई।
पर्ची में लिखी चेतावनी
धमकी के नोट में लिखा- रुपया नहीं दिया तो अगली बार गोली सीधे तेरे ऊपर चलेगी, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। नोट में प्रिंस डीडवाना, दीषु चौधरी, प्रदीप पहलवान, क्षत्रिय गैंग का नाम भी था। जिससे पुलिस अब इस गैंग के खिलाफ जांच कर रही है।
राजस्थान न्यूज़: 13 महीने के बच्चे का किडनैपर निकला उसका मामा, 9 घंटे में किया गिरफ्तार
विदेशी नंबरों से आए कॉल
दुकानदार सुभाष राव ने बताया कि पिछले एक महीने से उसे विदेशी नंबरों से फिरौती की धमकियां मिल रही थीं। लेकिन उसने इसे नजरअंदाज किया था और कॉल्स ब्लॉक कर दिए थे। रविवार को भी एक संदिग्ध कॉल आया था। जिसमें दुकान के बारे में जानकारी ली गई थी। सोमवार शाम को घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
राजस्थान न्यूज़: इंग्लिश मीडियम छात्रों को मिला हिंदी पेपर, अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बड़ी लापरवाही