राजस्थान न्यूज़: डोनाल्ड ट्रंप जो अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति की गद्दी पर बैठे भी नहीं, और अपना रोब झाड़ना शुरू कर दिया।
अजमेर न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ऋतिक बॉक्सर को किया गिरफ्तार
ट्रंप ने सीधा ब्रिक्स देशों को टारगेट करते हुए कहा कि अगर कोई भी अमेरिकी डॉलर की जगह अन्य करेंसी अपनाता है, तो उस पर 100 प्रतिशत सीमा शुल्क देना होगा।
ब्रिक्स (BRICS) अंतरराष्ट्रीय समूह में शामिल देश:
भारत, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील, इथियोपिया, ईरान, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात यह सभी देश इस संगठन में शामिल है इन देशों का वैश्विक जीडीपी में 28 प्रतिशत योगदान है। ब्रिक्स को इसी मकसद के तहत बनाया गया कि यह अमेरिकी नीतियों से वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचा सके।
राजस्थान न्यूज: कुचामन के 5 व्यापारियों को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी
अगर डॉलर की बराबरी करोगे तो 100 प्रतिशत टैरिफ देना होगा
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि- अगर ब्रिक्स देश अपनी खुद की करेंसी बनाने या डॉलर के मुकाबले किसी अन्य करेंसी को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे, तो अमेरिका 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा और उन्हें अमेरिकी बाजार में अपनी वस्तुएं बेचने का कोई मौका नहीं मिलेगा।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रिक्स देशों के बीच नई मुद्रा की संभावना पर चर्चा हो रही थी। और इससे ट्रंप ने साफ संकेत दिया है कि अमेरिका डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा को स्वीकार नहीं करेगा।
भारत पर ट्रंप की नीतियों का असर
भारत पर इसका असर काफी गहरा हो सकता है। अमेरिका और भारत के बीच मजबूत व्यापारिक रिश्ते हैं, और अगर ट्रंप ब्रिक्स देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाते हैं, तो इसका सीधा असर भारत पर पड़ेगा। भारत, जो अमेरिका से भारी मात्रा में सामान आयात करता है और निर्यात भी करता है, को इस फैसले के बाद व्यापारिक जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।
अजमेर दरगाह प्रकरण: अजमेर दरगाह दीवान ने कहा- 800 साल पुरानी मजार के नीचे मंदिर कैसे हो सकता है?
उदाहरण के तौर पर 2023-24 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 118.3 अरब डॉलर तक पहुंच चुका था, और अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है।
भारतीय सरकार को अब यह सोचने की जरूरत होगी कि ब्रिक्स देशों के साथ अपनी साझेदारी और अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्ते कैसे बनाए रखें।