Sunday, January 5, 2025
Homeएक्सक्लूसिवSpotnow News: नावां से नकली पोटाश छत्तीसगढ़ भेजने के प्रकरण में फरार...

Spotnow News: नावां से नकली पोटाश छत्तीसगढ़ भेजने के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार

नमक को रंगकर खाद के रूप में बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के फरार आरोपी गिरफ्तार

Spotnow News: नावांशहर नमक को रंगीन बनाकर नकली पोटाश के रूप में भेजने के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने फरार 2 मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल इस मामले में नावां के 3 नमक व्यापारी और एक ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार किया गया था। छत्तीसगढ़ के पखांजूर में  02 जुलाई 2024 को कृषि विभाग द्वारा एक ट्रक में नकली खाद पकड़ी थी। जिसका पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Spotnow News: नमक में रंग मिलाकर पोटाश के कट्टों में बेच रहे नावां के नमक व्यापारी

प्रकरण में सबसे पहले ट्रक चालक आरोपी अनिमेश घरामी निवासी पीव्ही 23 लखनपुर तथा ट्रांसपोर्टर उस्मान खान निवासी राजस्थान की गिरफ्तारी की गई थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से टीम गठित कर नावां शहर भेजी गई। जहां नमक व्यापारियों की ओर से नमक को रंगकर उसे खाद की बोरी में भरकर खाद के रूप में विक्रय करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ हुआ।

SPOTNOW NEWS: 1 रुपए किलो के नमक को 28 रुपए किलो का पोटाश बनाकर बेचा

राजस्थान के जिला गंगापुर सिटी के ग्राम सुरगढ से शिव कृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना किया गया गिरफ्तार

इस गिरोह में श्री जैन केम फूड नावांसिटी के मालिक विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन और उपकार जैन निवासी नावा सिटी जिला डीडवाना राजस्थान अधिक मुनाफे के लिए अपनी फैक्ट्री में नमक को रंगीन बनाकर नकली पोटाश खाद के रूप में तैयार किया जाता था। जिन्हें गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण में आरोपी शिवकृष्ण गुर्जर निवासी और ओमप्रकाश भदाना निवासी जयपुर राजस्थान पिछले लंबे समय से फरार चल रहे थें। जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। श्री जैन केम फूड फैक्ट्री में इंडियन पोटास लिमिटेड हाईटैक बायोटैकनोलाजी लिखा हुआ (प्रिंटेड) बारदाना (बोरा) पहुंचाते थे। जिसमें इस नकली पोटाश खाद की पैकेजिंग की जाती थी।

Spotnow News : पोटाश के कट्टों में नमक भरने के मामले में 2 नमक व्यापारी गिरफ्तार

शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना इस नकली खाद की मार्केटिंग करते थे और अपनी पार्टनरशिप फर्म ओपीएस किसान एग्रोकेयर प्रा०लि० के बिल के द्वारा विक्रय कर ट्रांसपोर्टर दौलतसिंह निवासी नावांशहर राजस्थान की ट्रक में लोड करवाकर विभिन्न राज्यो के विक्रेताओं को भेजते थे।

पखांजूर थाना की पुलिस टीम ने नावा सिटी राजस्थान से अपराध में शमिल चार आरोपियों विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, उपकार जैन और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर 7/9/2024 को जेल भेजा गया था। प्रकरण के अन्य आरोपी शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना फरार चल रहे थे।

Spotnow news: राजस्थान के शिक्षा मंत्री पर मधुमक्खियों ने किया हमला: ब्लड प्रेशर बढ़ा

जिनकी गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षक रामचन्द्र साहू के नेतृत्व में टीम राजस्थान भेजी गई थी। पुलिस टीम ने फरार आरोपियों के निवास ग्राम सुरगढ़ जिला गंगापुर सिटी में दबिश दी।पुलिस को देखकर दोनो आरोपी भागने लगे जिनका 2 किलोमीटर तक पीछा करते हुए उन्हें पुलिस टीम ने धर दबोचा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!