Saturday, November 23, 2024
Homeराजस्थानSpotnow news: सीकर में 2676 करोड़ का निवेश: 15,000 से अधिक लोगों...

Spotnow news: सीकर में 2676 करोड़ का निवेश: 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार

Spotnow news: सीकर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन झुंझुनूं बायपास स्थित होटल पार्क एवेन्यू रिसोर्ट में हुआ। इस मीट में 2676 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जिससे सीकर जिले में औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि– इस इन्वेस्टर मीट में विभिन्न निवेशकों के साथ 101 एमओयू हुए हैं जिससे 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट ने 1500 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू किए हैं जबकि यूआईटी ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सतीश पूनिया बोले- डोटासरा तुम आईटम बॉय हो ठुमके लगाओ

इस मीट में मुख्य निवेश शिक्षा चिकित्सा और पर्यटन क्षेत्रों में होगा। इसके अलावा सोलर पॉवर केबल एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट और डेयरी उत्पादों सहित विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर भी काम होगा। जिला कलेक्टर ने शेखावाटी के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें हस्तशिल्प और फर्नीचर जैसी स्थानीय वस्तुएं प्रदर्शित की गईं।

सीकर में मल्टीस्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

प्रिंस एजु हब ने सीकर में 600 करोड़ रुपये का निवेश कर मल्टीस्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की योजना बनाई है। इसके डायरेक्टर डॉ. पीयूष सुंडा ने बताया कि इस अस्पताल में 700 बेड होंगे जिससे 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बोले- बीजेपी से 60 करोड़ का ऑफर मिला सरकार गिराने के लिए

इसके अलावा भारतीय ग्रुप ने 125 करोड़ रुपये इन्नोवेटिव एलोवेज प्राइवेट लिमिटेड ने 150 करोड़ रुपये झंकार रिजॉर्ट रींगस ने 50 करोड़ रुपये खाटूश्यामजी रिजॉर्ट ने 115 करोड़ रुपये और अन्य कंपनियों ने भी विभिन्न राशि के निवेश का ऐलान किया।

इन्वेस्टर मीट में निवेश संबंधी एमओयू दिखाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान राज्य स्तरीय निवेश की संभावनाओं और सीकर जिले की भौगोलिक सांस्कृतिक और औद्योगिक परिदृश्य का चित्रण करती एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। इस मीट ने सीकर में निवेश को आकर्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर मामले में बिश्नोई और राजपूत समाज के बीच विवाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!