Rajasthan News: जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन से जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन से सफ़र कर यात्रियों से संवाद व जनसुनवाई की। लोगों ने सीएम को अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।
सफ़र के दौरान सीएम ने बुजुर्ग यात्रियों के बीच जाकर उनसे बातचीत की और आशीर्वाद लिया। ट्रेन के ठहराव स्टेशनों नांवा सिटी, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना एवं मेड़ता रोड सहित अन्य स्टेशनों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी व प्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया। जोधपुर स्टेशन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सीएम को रिसीव किया।
Rajasthan News: पीएम मोदी ने राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम को किया संबोधित
आमजन के बीच जाने से मालूम चलती है वास्तविकता
ट्रेन में सीएम ने कहा कि सफर में आमजन से बातचीत के दौरान उनकी जो समस्याएं और सुझाव मिलते है। वो वास्तविक होते हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेशवासियों की हर समस्या और सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम उनका समाधान करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। समस्या का समाधान होने के बाद लोगों के चेहरे पर जो मुस्कुराहट आती है। वो ही हमारे संतोष का प्रतीक है।
Rajasthan News: प्रदेश में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट