Tuesday, December 24, 2024
HomeराजनीतिSpotnow news: बीजेपी ने 550 पार्षदों की नियुक्तियां रद्द की

Spotnow news: बीजेपी ने 550 पार्षदों की नियुक्तियां रद्द की

Spotnow news: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 78 नगरीय निकायों में एक दिन पहले की गई राजनीतिक नियुक्तियों पर यू-टर्न ले लिया है। 13 अक्टूबर को स्वायत्त शासन निदेशालय के निदेशक कुमार पाल गौतम द्वारा 550 पार्षदों का मनोनयन किया गया था।

अब सरकार ने इन नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला किया है, जिससे राज्य में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मामा की लापरवाही ने ली भांजे की जान

बीजेपी के नियुक्तियों को वापस लेने का कारण

रात करीब 1 बजे इन नियुक्तियों को वापस रद्द कर दिया गया। प्रशासन ने इसका कारण बताते हुए कहा कि कई स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी इस निर्णय से खुश नहीं थे। नियुक्तियां देने के कुछ ही घंटों बाद इन्हें वापस लेने का मामला सियासी चर्चाओं का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे बीजेपी की अंदरूनी राजनीति का नतीजा मानते हैं।

सूत्रों के अनुसार विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के अलावा अन्य स्थानीय पार्टी के पदाधिकारी भी इस फैसले से असंतुष्ट थे। इस असंतोष को देखते हुए सरकार को तुरंत अपना निर्णय वापस लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 25 सवारियों से भरी बस में लगी अचानक आग, ड्राइवर चुपचाप कूदकर भाग निकला

इन निकायों की नियुक्तियां थी

नगर पालिका:-
राजगढ़ (अलवर), कठूमर, रैणी, खेड़ली, लक्ष्मणगढ़ (अलवर), रामगढ़ (अलवर), बड़ौदामेव, नौगांवा, गोविंदगढ़, बहादुरपुर, थानागाजी, मालाखेड़ा, उनियारा, देवली, नोखा, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक, शाहपुरा, सागवाड़ा, विजयनगर, केसरीसिंहपुर, रायसिंह नगर, गजसिंहपुर, श्रीकरणपुर, मारवाड़ जंक्शन, रानी, बसेड़ी, फालना, सुमेरपुर, सादड़ी, बाली, जैतारण, भीनमाल, तखतगढ़, सोजत शहर, बूंदी, नैंनवा, लाखेरी, देई, हिंडौली, कापरेन, केशवरायपाट, बाड़ी, राजाखेड़ा, इंद्रगढ़, सरमथुरा, छापर, रतनगढ़, बीदासर, तारानगर, रतन नगर, सिकराय, भाण्डारेज, बसवा, मंडावरी, बांदीकुई, मंडावर, महुवा, रामगढ़ पचावारा, कांमा और नदबई।

नगर परिषद:-
सरदारशहर, टोंक, अनूपगढ़, जालौर, सांचौर, गंगानगर, धौलपुर, राजलदेसर, दौसा और लालसोट।
नगर निगम:-
जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, पाली, उदयपुर और भरतपुर।

सरकार अब रद्द की गई 550 पार्षदों की नियुक्तियों पर नए सिरे से विचार कर रही है। इस प्रक्रिया में संभावित विकल्पों और उपायों पर चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पति ने दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला, 20 हजार रुपये लेकर विवाहिता लापता

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!