Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: बूंदी में जेसीबी ने स्कूल छात्रा को कुचला

Spotnow news: बूंदी में जेसीबी ने स्कूल छात्रा को कुचला

Spotnow news: बूंदी में जेसीबी ने एक नाबालिग स्कूल छात्रा को कुचलकर मार डाला। लड़की अपने पिता की शॉप पर जा रही थी। उसी वक्त लापरवाही से क्रेन चला रहे आरोपी ने लड़की को कुचल दिया। आरोपी घटना के बाद चलती क्रेन से कूदकर भाग गया। कुछ लोगों ने लड़की को हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन गंभीर हालत होने के कारण उसकी मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज लीक हो गया।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: अजमेर की एक बर्फ फैक्ट्री में युवक की जली हुई लाश मिली

पुलिस ने अनुसार-गुरुवार सुबह 10 बजे मनीषा महावर (13) पिता की दुकान पर जा रही थी। दुदीकूड़ी में एक जेसीबी ने उसे कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची पर क्रेन के चारों टायर चढ़ गए, टक्कर मारते ही आरोपी जेसीबी को चालू छोड़कर भाग निकला।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर की दो होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी

बच्ची के पिता ने बताया कि एक्ससीडेंट उनकी दुकान से 300 मीटर दूर हुआ था, वहा पर ही मौजूद एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने उन्हें दुर्घटना की जानकारी दी। बच्ची के मुंह और पेट में चोटे आयी थी।
लड़की के परिवार का कहना है कि आरोपी ड्राइवर को सख्त से सख्त सजा मिले।

आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक: 9 लोगों को मारा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!