Spotnow News: जयपुर. कांग्रेस महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि सरकार में सत्ता के कई केंद्र बन गए हैं। किसी को भी नहीं पता कि मंत्री कैबिनेट में हैं या नहीं। संगठन कुछ बोलता है और सरकार कुछ बोलती है।
पायलट ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बिखराव की शुरुआत बहुत जल्दी हो गई है। आमतौर पर यह स्थिति सरकार के तीन-चार साल बाद होती है। लेकिन यहां शुरुआत में ही सत्ता के कई केंद्र बन गए हैं। जिससे लोगों को नुकसान हो रहा है।
पायलट बोले- आरपीएससी भंग करने की बात पर हर कोई किनारा कर रहा
आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) को भंग करने की मांग पर पायलट ने कहा कि अगर सरकार में इच्छाशक्ति हो, तो इसे भंग किया जा सकता है। चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन आरपीएससी भंग करने की बात पर हर कोई किनारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरपीएससी पर लोगों का विश्वास अब खत्म हो गया है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: हरियाणा चुनाव में वसुंधरा, भजनलाल समेत 5 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया
वन स्टेट-वन इलेक्शन पर पायलट बोले
वन स्टेट-वन इलेक्शन (एक राज्य-एक चुनाव) पर पायलट ने कहा कि यह कैसे संभव है, यह समझ से बाहर है। भाजपा जब भी सत्ता में आती है, कोई न कोई शिगूफा छोड़ देती है। सरकार में तालमेल नहीं है, जिससे बेतुके बयान सामने आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ठप पड़ा है, और टेंडर के काम भी नहीं हो पा रहे हैं।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पायलट ने कहा कि जनता परेशान हो रही है, और कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही। हर जिले में कानून व्यवस्था खराब है, और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, लेकिन सरकार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: खरनाल में तेजाजी मेला आज, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा पदयात्रा पर निकलीं
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर बढ़ते दबाव के बारे में पायलट ने कहा कि ममता सरकार को कांग्रेस का साथ नहीं है। दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर सख्त कानून और कार्रवाई की जरूरत है। पायलट ने यह भी कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगा, क्योंकि भाजपा की नीतियों से जनता ऊब चुकी है।
पायलट ने जोधपुर में विश्नोई समाज के कार्यक्रम में कहा कि समाज के खिलाफ कोई साजिश हुई, तो वह उनकी सुरक्षा के लिए खड़ा रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पढ़ाई, शिक्षा और संस्कारों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि नई पीढ़ी हमारी बातों से ज्यादा हमारी करनी और जीवनशैली को देखती है।