Spotnow News: राजस्थान में मानसून विदा होने के साथ ही गर्मी के तेवर तेज होने लगे हैं। हालांकि रात को चल रही तेज हवाएं मौसम को सुहाना कर देती है लेकिन दिन में भीषण गर्मी और चटक धूप चुभ रही है। नागौर जिले मे पारा 36-38 डिग्री है वहीं बीकानेर, चूरू, फलोदी में बुधवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। यह साल 2017 के बाद अक्टूबर माह का सर्वाधिक तापमान है।
अजमेर संभाग से विदा हुआ मानसून
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के तीन संभाग एरिया से मानसून विदा हो गया है। इसमें अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग है। जबकि उदयपुर और कोटा संभाग के आंशिक हिस्से से भी मानसून चला गया। अगले 48 घंटे के दौरान शेष राजस्थान से भी मानसून के विदा होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें — Spotnow news: बेटे को रेप केस मे जेल भेजने के नाम पर बुजुर्ग से 1.35 लाख हड़पे
दिन में तेज गर्मी, पसीने छूटे
जयपुर, सीकर, नागौर, पिलानी, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, करौली, गंगानगर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और फतेहपुर में दिन में तेज गर्मी का असर है । आसमान साफ रहने और तेज धूप के कारण कल इन सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इन शहरों में सुबह से ही गर्मी तेज हो गई और दिन चढ़ने के साथ पसीने छूटने लगे। सबसे ज्यादा तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में रहा।
कैसे रहेगा मौसम ?
मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक राजस्थान में अगले 2 दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। इससे राज्य में गर्मी के तेवर तेज रहने की संभावना है। 6 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छा सकते है और कहीं-कहीं छुटपुट बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें –Spotnow News: आईएएस राजेन्द्र विजय के ठिकानों पर एसीबी की रेड, कोटा सम्भागीय आयुक्त पद से हटाया