अलवर के सदर थाना क्षेत्र के तूलेड़ा गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें छोटे भाई ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपने मूक बधिर बड़े भाई की लाठी से हमला कर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान 38 वर्षीय पद्येश जाटव उर्फ काला के रूप में हुई है, जो बोल और सुन नहीं सकता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी दीपक जाटव (30) ने अपने भाई से शराब के लिए 100-200 रुपये मांगे थे। पद्येश ने इशारे में पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर दीपक ने लाठी से उसके सिर पर जोरदार वार किया। हमला इतना घातक था कि पद्येश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई और आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया। शव को सोमवार सुबह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पद्येश के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और करीब छह साल पहले उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर बेटी के साथ चली गई थी। तब से वह अकेला ही गांव में रह रहा था।
सदर थाने के एसआई जगजीवन राम ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने इस घटना को पारिवारिक विघटन और नशे की लत का दुखद परिणाम बताया है।
राजस्थान न्यूज: विवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
राजस्थान न्यूज: विधवा महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका
राजस्थान न्यूज़: 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, मौत से पहले युवक से हुई वीडियो कॉल
[…] अलवर में शराब के लिए पैसे न देने पर भाई … […]