भरतपुर: नदबई-दहरा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब अचानक सड़क पर आए सांड से बचने की कोशिश में बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पति की हालत नाजुक होने पर उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया, जबकि पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
सांड से बचने के चक्कर में बाइक डिवाइडर से टकराई
जानकारी के मुताबिक, भरतपुर के रेटी गांव निवासी रोहितास (30) अपनी पत्नी निरमा के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बैलारा गांव में एक निजी ऑयल मील के पास पहुंचे, सड़क पर अचानक एक सांड दौड़कर आ गया।
टक्कर से बचने के लिए रोहितास ने बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर की ताकत इतनी थी कि दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। रोहितास के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि निरमा के कान के पास गहरी चोट लगी।
पति की हालत नाजुक, भरतपुर रेफर
घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी देर में पायलट हरकिशन और ईएमटी गोविंदा सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि रोहितास की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, निरमा का उपचार नदबई में जारी है।
सीकर: महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, लगाया वोट चोरी का आरोप
अलवर: चौकीदार को कमरे में बंद कर चोरों ने मंदिर में लाखों पर किया हाथ साफ