Tuesday, September 23, 2025
Homeक्राइमउदयपुर: रात में की थी बंदूक से लूट, आरोपी अब गिरफ्त में

उदयपुर: रात में की थी बंदूक से लूट, आरोपी अब गिरफ्त में

उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अंजाम दिया।

पूरा मामला क्या था ?

4 जुलाई 2025 की रात पुनावली गांव में कुछ बदमाश एक मकान में घुस आए और बंदूक की नोक पर परिवार को डरा-धमका कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। हमलावरों ने पूरी योजना के तहत घर में घुसकर नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया था।

बंदूक की नोक पर घर में लूट

सायरा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य आरोपी ललित डामोर गमेती, निवासी गमेती फला पुनावली, थाने की मदद से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी पहले से ही एक अन्य मामले में न्यायिक अभिरक्षा में था जिसे अब इस लूटकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। 

गहलोत ने साधा केंद्र पर निशाना, संसद से लेकर छात्र राजनीति तक बोले तीखे बोल

जयपुर में RAS अभ्यर्थी की मौत, स्ट्रीट लाइट पोल बना जानलेवा फंदा

सीकर बार संघ ने 131 दिन बाद खत्म किया धरना, सीएम से हुई बातचीत के बाद फैसला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!