जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए स्कूल जा रहे छात्रों के साथ बड़ा हादसा हो गया। सुबह-सुबह रेजिडेंसी रोड पर उनकी बाइक फिसलने से एक छात्र ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पत्थरों से भरे ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
हादसा कैसे हुआ
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे रातानाडा नेहरू कॉलोनी से चार छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। होटल रेडिसन के सामने पहुंचते ही बाइक अचानक फिसल गई।
ट्रक की टक्कर से 12 वर्षीय छात्र की मौके पर मौत
इस दौरान पीछे से आ रहे पत्थर लदे ट्रक ने गिर चुके एक छात्र को कुचल दिया। मृतक की पहचान 12 वर्षीय लोकेंद्र, निवासी रातानाडा नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है। हादसे में घायल तीनों छात्रों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीकर: महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, लगाया वोट चोरी का आरोप
जयपुर में उत्तर प्रदेश की युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने तोड़ा शादी का वादा
भरतपुर: सड़क पर मौत का साया, सांड से बचने की कोशिश में टकराई बाइक
[…] जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा … […]