सीकर के कोतवाली थाना पुलिस ने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटे में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि 8 जुलाई को सुनील कुमार किलानिया, निवासी फतेहपुर रोड, वार्ड नंबर 60, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने अपनी बाइक शाम को घर के बाहर खड़ी की थी और फिर ससुराल चला गया। जब वह रात को लौटा तो बाइक गायब थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और 35 से ज्यादा कैमरों की जांच के बाद दो संदिग्धों की पहचान की। टीम ने दोनों को दासा की ढाणी फाटक के पास चुराई गई बाइक के साथ घूमते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद इमरान उर्फ मोडी हैं। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आदतन नशेड़ी हैं और नशे के लिए बाइक, मोबाइल और सिलेंडर चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं।
इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल दिनेश की अहम भूमिका रही, जिनकी सूझबूझ और तत्परता से चोरों को जल्द दबोच लिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
राजस्थान न्यूज: बाइक चोरों का आतंक, 15 दिनों में 40 से ज्यादा गाड़ियां चोरी
अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार
अजमेर में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, मॉडिफाई कर खुद चलाते थे गाड़ियाँ