कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले चंबल नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव को बरामद किया गया। युवक की पहचान देवनारायण निवासी दोस्तपुरा के रूप में हुई है। प्रशासन और गोताखोरों की टीम ने 15 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद युवक का शव घटनास्थल से करीब 700 मीटर दूर मिला।
पूरा मामला ये था कि – शनिवार दोपहर देवनारायण ने नयापुरा से कुन्हाड़ी की ओर जाने वाली बड़ी पुलिया से चंबल नदी में छलांग लगा दी थी। उस समय कोटा बैराज के गेट खुले होने के कारण नदी में जल प्रवाह बहुत तेज था। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
तीन दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जल स्तर और बहाव तेज होने के कारण सर्च ऑपरेशन में कई कठिनाइयाँ आईं। रविवार तक केशवरायपाटन से रंगपुर के बीच मोटरबोट की मदद से युवक की तलाश की जाती रही।
अंततः सोमवार सुबह युवक का शव घटनास्थल से करीब 700 मीटर दूर पानी में तैरता हुआ मिला।
शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
अजमेर में 70 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी ने 5 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
जयपुर में ज्वेलर से लूट, 10 किलो चांदी और कैश ले गए बदमाश
अलवर की 16 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी, पढ़ाई को लेकर थी तनाव में
[…] […]
[…] […]