अजमेर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोशल मीडिया के ज़रिए किशोरी को पहले से ही परेशान कर रहा था और घटना के दिन शराब के नशे में घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
इंस्टाग्राम पर कर रहा था परेशान, अकेलेपन का उठाया फायदा
आदर्श नगर थाने के एएसआई भूरी सिंह के अनुसार, 23 मई 2025 को थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था। शिकायत पीड़िता की मां ने दी थी जिसमें उन्होंने बताया कि घटना के दिन उनकी बेटी घर पर अकेली थी। आरोपी युवक ने नशे की हालत में घर में घुसकर जबरदस्ती किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
माता-पिता उस समय गांव गए हुए थे जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। घटना की जानकारी परिवार को रात को बेटे के फोन के ज़रिए मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम का गठन किया और जांच शुरू की। टीम ने छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अजमेर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला भवन ध्वस्त
जयपुर में युवक की चाकुओं से हत्या, शव सुनसान जगह पर मिला
कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त