सीकर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज में प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के प्रतिनिधियों ने कॉलेज प्राचार्य को कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर तिथि बढ़ाने की मांग रखी।
बारिश और भीड़ बनी परेशानी का कारण
SFI यूनिवर्सिटी सचिव दिनेश चौधरी ने बताया कि सरकारी कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर की एडमिशन प्रक्रिया जारी है और आज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि थी।
लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते कई विद्यार्थी समय पर कॉलेज नहीं पहुंच सके। वहीं कॉलेज में एक साथ अधिक संख्या में छात्रों के पहुंचने से भी फार्म जमा करने में कठिनाई हुई।
आंदोलन की चेतावनी
SFI के छात्र नेताओं देवराज हुड्डा और राजू बिजारणियां ने कहा कि यदि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई, तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान SFI के जिला उपाध्यक्ष सुनील गोदारा, शहर अध्यक्ष यश सोनी, राहुल सैनी, रविंद्र, हर्षिल, सुजल सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छात्र संगठन ने मांग की है कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि में तत्काल विस्तार किया जाए।