कोटा न्यूज: शहर के नांता थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक को गंभीर अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घर में खाया ज़हर, अस्पताल में तोड़ा दम
नांता थाना क्षेत्र में भैरव मंदिर के पास रहने वाले मुकेश गोचर (35) ने अपने घर पर संदिग्ध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार के लोग जब उसे अचेत अवस्था में पाए तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई और आज इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस को मौके से जहर का पैकेट भी बरामद हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही नांता थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कर शव सौंप दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं।
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी
अलवर में बेटी को बचाने दौड़े पिता की करंट से मौत, बेटी की हालत नाजुक
बीकानेर न्यूज: कांग्रेस के युवा नेता डॉ. राजेंद्र मूंड सड़क हादसे में बाल-बाल बचे
[…] कोटा न्यूज: घर में खाया जहर, दो बच्चों क… […]