कोटा के अन्नतपुरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई। 60 वर्षीय व्यक्ति ने घर के पीछे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे आनन–फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या
सूचना पर अन्नतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी भिजवाया। थाना प्रभारी एसआई रोहित कुमार ने बताया कि शाम बरड़ा बस्ती इलाके में एक व्यक्ति के पेड़ से लटकने की खबर मिली थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं
और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
चार–पांच महीने से घर से अलग रह रहे थे
मृतक की पहचान दुर्गाशंकर नायक के रूप में हुई है जो ड्राइवर का काम करता था। परिवार के अनुसार, बीते कुछ समय से वह काम–धंधा नहीं कर रहे थे और पिछले चार–पांच महीने से घर से अलग रह रहे थे।
पत्नी की मौत के बाद अकेलापन महसूस कर रहे थे
करीब एक साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था जिसके बाद से वह गहरे अकेलेपन का शिकार हो गए थे।
परिजनों ने बताया कि हाल ही में वे एक महिला के संपर्क में थे और उसी के साथ रहते थे। कभी–कभी ही बरड़ा बस्ती स्थित अपने घर आते थे। शुक्रवार दोपहर वह घर पहुंचे और पीछे लगे पेड़ पर रस्सी से फंदा लगा लिया। परिजनों ने जब देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जयपुर में पड़ोसी ने घर में घुसकर 13 साल की बच्ची को डराया और किया दुष्कर्म
जयपुर के दंपति ने बनाया स्मार्ट डिवाइस, भारत सरकार से पेटेंट हासिल
भरतपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से भैंस की मौत, गरीब परिवार बेसहारा