राजस्थान न्यूज़: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET-2024 (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) के आयोजन को मंजूरी दे दी है। बोर्ड के सचिव कैलाश चंद ने इस बात की जानकारी दी कि आगामी परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हालांकि अभी तक आवेदन प्रक्रिया की तिथि और परीक्षा तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। लेकिन बोर्ड शीघ्र ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने की योजना बना रहा है।
राजस्थान न्यूज़: REET 2024: OMR शीट में मिलेंगे 5 विकल्प, फरवरी में हो सकता है एग्जाम
REET-2024 के हाइलाइट्स
– सफल उम्मीदवारों की जीवनभर वैधता होगी।
– OMR शीट में पांच विकल्प होंगे और हर सवाल का उत्तर देना अनिवार्य होगा।
– खाली छोड़े गए सवालों पर अंक काटे जाएंगे।
– आवेदन शुल्क
- लेवल 1 और लेवल 2 के लिए: 500 रुपये
- दोनों स्तरों के लिए एक साथ आवेदन: 750 रुपये
राजस्थान न्यूज़: कार्यकर्ता ने महिला नेता का बनाया अश्लील वीडियो
महत्वपूर्ण बदलाव:
1. इस बार ओएमआर शीट में चार की बजाय पांच विकल्प होंगे।
2. उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों का उत्तर अनिवार्य रूप से देना होगा।
3. यदि उम्मीदवार चार में से कोई भी विकल्प नहीं भरते, तो उन्हें पांचवां विकल्प भरना होगा।
4. गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा, जिससे करीब 1/3 अंक घट सकते हैं।
5. यदि कोई उम्मीदवार 10 फीसदी से अधिक सवालों में सही उत्तर नहीं देता है, तो उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है….पूरी खबर पढ़ें
Bollywood news: कैटरीना कैफ और विकी कौशल तीसरी सालगिरह पर राजस्थान आए: लिखा- जंगल में 48 घंटे