राजस्थान न्यूज़: राजस्थान सरकार ने हाल ही में जिलों और संभागों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की है। शनिवार को कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को अंतिम रूप दिया गया, जिसके बाद राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी की।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम
31 दिसंबर तक जिलों, तहसीलों और उपखंडों की सीमाओं में बदलाव की अनुमति है, क्योंकि इसके बाद जनगणना की पाबंदी लागू हो जाएगी।
नवीनतम निर्णय के तहत राज्य में 50 जिलों की संख्या घटाकर 41 कर दी गई है। जबकि 10 संभागों को पुनर्गठित कर 7 संभागों में समेट दिया गया है।
यह जिले रहेंगे: डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, बालोतरा, ब्यावर, डीग, सलूंबर और फलौदी।
ये जिले रद्द: शाहपुरा, दूदू, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, केकड़ी, जोधपुर ग्रामीण, जयपुर ग्रामीण, सांचौर और अनूपगढ़….पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान न्यूज़: सीएम भजनलाल पर भारी पड़ा नए जिले हटाने का फैसला, BJP नेता बने विरोधी
राजस्थान न्यूज़: नए संभाग
1. जयपुर संभाग: जयपुर, खैरथल- तिजारा, कोटपूतली- बहरोड़, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, दौसा
2. जोधपुर संभाग: जोधपुर, फलोदी, बालोतरा, पाली, जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही
3. बीकानेर संभाग: बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू
4. अजमेर संभाग: अजमेर, ब्यावर, डीडवाना- कुचामन, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक
5. कोटा संभाग: कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी
6. उदयपुर संभाग: उदयपुर, सलूंबर, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर
7. भरतपुर संभाग: भरतपुर, डीग, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली