डेगाना न्यूज़: शहर के सदर बाजार में स्थित डालिया मार्केट के रास्ते विवाद को लेकर स्ट्रीट वेंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद भार्गव ने एसडीएम ओमप्रकाश माचरा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में डालिया मार्केट के उत्तर दिशा में चल रहे रास्ते के विवाद की जांच के लिए कमेटी गठित करने की मांग की गई है।
हनुमान प्रसाद भार्गव ने बताया कि डालिया मार्केट की दुकानों के सामने 6 फीट चौड़ा बरामदा है। जिसके आगे सरकारी नाला और सरकारी भूमि है। यह सरकारी जमीन और नाले का उल्लेख दस्तावेजों में भी है।
डेगाना न्यूज़: समाजसेवी रिछपाल सारण ने जरूरतमंदों को स्वेटर व कंबल वितरित किए
ज्ञापन में मांग की गई कि डेगाना के सभी दुकानदारों के रजिस्ट्री, पट्टा आदि दस्तावेजों की गहन जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाए, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके।