राजस्थान न्यूज़: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार सुबह से एक सीनियर ट्रांसपोर्ट ऑफिसर संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
यह छापेमारी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में एक साथ की जा रही है। अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी कई शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
राजस्थान न्यूज़: नेपाली नौकरानी ने 10 दिन में बुजुर्ग महिला से लूटे 50 लाख के गहने
10 ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन
एसीबी की 5 से अधिक टीमें इस ऑपरेशन में जुटी हैं। जयपुर के विद्याधर नगर परिवहन कार्यालय में तैनात संजय शर्मा के जयपुर और मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के 10 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। टीमों ने जयपुर के वैशाली नगर, श्याम नगर और पांच्यावाला इलाकों में उनके रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों के घरों पर भी छानबीन की।
एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि कोर्ट से अनुमति लेकर यह कार्रवाई शुरू की गई है। एफआईआर में दर्ज संपत्तियों और दस्तावेजों को क्रॉस-वेरिफाई किया जा रहा है।
राजस्थान न्यूज़: टीचर की संदिग्ध मौत का मामला, सुसाइड वीडियो से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पत्नी और रिश्तेदारों के नाम पर संपत्तियां
जांच के दौरान यह सामने आया है कि संजय शर्मा की पत्नी और बच्चों के नाम पर कई बैंक खाते हैं, जिनकी जांच जारी है। इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम पर पांच्यावाला में एक प्लॉट होने की जानकारी भी मिली है।
सोने में भारी निवेश का खुलासा
एसीबी के सूत्रों के अनुसार अधिकारी ने अवैध धन से बड़ी मात्रा में सोने में निवेश किया है। उन्होंने वैशाली नगर स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से सोना खरीदा था, जिसके दस्तावेज एसीबी के हाथ लगे हैं। इसके चलते एक टीम ने ज्वेलरी शोरूम पर भी छापा मारा है।
राजस्थान न्यूज़: जिस पर था अपहरण का शक, उसी से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने रचाई शादी
पूछताछ और दस्तावेजों की जांच जारी
एसीबी की टीमें बैंक खातों और संपत्तियों के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। रिश्तेदारों और अन्य करीबी लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। अधिकारी के पास मिली संपत्तियों और निवेश की जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है।