राजस्थान न्यूज: सरकारी विद्यालयों में अब विद्यार्थियों की उपस्थिति डिजिटल रूप से दर्ज की जाएगी। शुरुआत में इस व्यवस्था को महात्मा गांधी स्कूलों में परीक्षण रूप में लागू किया जा रहा है।
यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो 25 फरवरी से प्रदेशभर के सभी सरकारी स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा।
राजस्थान न्यूज: निलंबित विधायकों की बहाली पर सहमति
नई मोबाइल एप से उपस्थिति होगी दर्ज
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के अनुसार, स्टूडेंट्स की उपस्थिति को ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर एक नई “स्टूडेंट अटेंडेंस एप” विकसित की गई है। इस एप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा तैयार किया गया है। कक्षा शिक्षक अपनी स्टाफ आईडी के माध्यम से विद्यार्थियों की हाजिरी भर सकेंगे, जिससे डेट-वाइज उपस्थिति का रिकार्ड आसानी से उपलब्ध होगा। यह डेटा स्कूल लॉगिन के साथ-साथ ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय लॉगिन पर भी सुलभ रहेगा।
राजस्थान न्यूज: भतीजी से छेड़छाड़ करने पर पत्नी ने टोका, रॉड से फोड़ा सिर
कहां शुरू होगी योजना?
योजना का प्रथम चरण स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
संस्था प्रधान की भूमिका
- विद्यालय के सभी शिक्षकों के मोबाइल में एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करवाना।
- यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति प्रतिदिन एप में दर्ज हो।
- प्रत्येक कक्षा शिक्षक की शाला दर्पण पोर्टल पर मैपिंग को सत्यापित करना।
- यदि कोई कक्षा शिक्षक अनुपस्थित हो, तो संस्था प्रधान अपने लॉगिन से विद्यार्थियों की हाजिरी दर्ज करेगा।
- एप में दर्ज उपस्थिति और छात्र उपस्थिति पंजिका की समानता सुनिश्चित करना।
राजस्थान न्यूज़: पत्नी की हत्या कर रचा आत्महत्या का षड्यंत्र
कक्षा शिक्षक की जिम्मेदारी
- यह सुनिश्चित करना कि कक्षा के सभी विद्यार्थी एप पर दिख रहे हों।
- यदि कोई छात्र अनुपस्थित है या एप पर नहीं दिख रहा, तो उसका प्रपत्र 09 भरना।
- प्रथम कालांश में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अंकित करना।
शाला दर्पण प्रभारी का दायित्व
- एप से उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यालयों को पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी।
- द्वितीय कालांश में संस्था प्रधान को अनुपस्थित छात्रों की सूची उपलब्ध कराना।
राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने पर मंत्री ने किया स्पष्टीकरण