राजस्थान न्यूज: डीग-भरतपुर रोड पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक सामने आए कुत्ते और एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी।
घटना डीग कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पास रात करीब 8 बजे हुई। अलवर जिले के झारेड़ा कस्बे से बारात उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थी। दूल्हे की कार और अन्य गाड़ियां आगे निकल चुकी थीं, लेकिन स्कॉर्पियो में सवार 9 लोग पीछे रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर ने अचानक सामने आए कुत्ते और एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और गड्ढे में गिर गया।
इस भीषण हादसे में दूल्हे के मामा, ममेरे और चचेरे भाइयों समेत 5 लोगों की जान चली गई। मृतकों में बंटू दास, समय सिंह, गिरवर सिंह, देवेंद्र और कानू शामिल हैं। वहीं, चार लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया।
सूत्रों के मुताबिक, कार के सामने अचानक कुत्ता और एक बाइक सवार आ गया। उन्हें बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। करीब 15 मिनट तक कार पानी में डूबी रही, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।
राजस्थान न्यूज: तालाब में मिला महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस
राजस्थान न्यूज: मां सरस्वती की तस्वीर के साथ छपा जश्न-ए-अलविदा, जांच के आदेश
राजस्थान न्यूज: रोहित गोदारा से सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापारी को भेजा 76 लाख का बिल