उदयपुर न्यूज: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया।
उनकी अंतिम यात्रा सुबह शंभू पैलेस से प्रारंभ हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महासतिया पहुंची, जहां राजपरिवार के अन्य सदस्यों की तरह उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से उदयपुर सहित पूरे मेवाड़ में शोक की लहर थी। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग सिटी पैलेस पहुंचे। शंभू पैलेस के परिसर में सुबह से ही शोक जताने वालों की लंबी कतारें देखी गईं।
विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने जताया दुख
पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, मशहूर कवि व अभिनेता शैलेश लोढ़ा, बाड़मेर के विधायक रवींद्र सिंह भाटी, ताज ग्रुप के सीईओ पुनीत चटवाल और उदयपुर एसपी योगेश गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुबह करीब 7 बजे उनका पार्थिव शरीर शंभू निवास से बाहर लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए सिटी पैलेस चौक में रखा गया। बेटे लक्ष्यराज सिंह ने पिता की अर्थी को कंधा दिया, वहीं पोते हरितराज भी इस दौरान मौजूद रहे।
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन रविवार 16 मार्च को हुआ। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और सिटी पैलेस के शंभू निवास में डॉक्टरों की देखरेख में थे। उनके पिता भगवत सिंह मेवाड़ और माता सुशीला कुमारी मेवाड़ थीं। पिछले साल 10 नवंबर को उनके बड़े भाई महेन्द्र सिंह मेवाड़ का भी निधन हुआ था।
राजस्थान न्यूज: 17 दिन की मासूम की बेरहमी से हत्या, घर के बाहर संदिग्ध घूमते दिखे
राजस्थान न्यूज: होली पर झगड़े के बाद घरों में फेंके पेट्रोल बम, VIDEO
राजस्थान न्यूज: दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व BJP विधायक के बेटे की मौत