सीकर न्यूज: पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को धोखा दे रहा था।
आरोपी सुरेश चौधरी (30) नारेडा गांव का रहने वाला है और वर्दी पहनकर धार्मिक स्थलों पर VIP ट्रीटमेंट लेने से लेकर ठगी तक कर चुका है।
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक
उसने पुलिस की वर्दी पर तीन स्टार लगाए थे, टोपी पर IPS लिखा था और पैरों में लाल जूते पहने हुए था। पुलिस को शक हुआ तो पूछताछ के दौरान उसने खुद को सीकर कोतवाली में तैनात बताने की कोशिश की, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो खुलासा हुआ कि वह असली पुलिसकर्मी नहीं है। इसके बाद जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी जयपुर और भीलवाड़ा में ठगी कर चुका है।
राजस्थान न्यूज: छात्रा पर कुत्तों का हमला, नीचे गिराकर कई जगह काटा, VIDEO
जनवरी 2024 में जयपुर में 5 लाख की ठगी और भीलवाड़ा में एक मोबाइल शॉप से 18 हजार का फोन लेकर फरार होने की घटना भी उसके नाम दर्ज है। इतना ही नहीं, साल 2020 में उसने अपनी पत्नी की हत्या भी की थी, जिसमें वह जमानत पर बाहर था। पुलिस ने अब उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज: रोहित गोदारा से सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापारी को भेजा 76 लाख का बिल